20141207

How to do port forwarding with ssh?

syntax:
ssh -L YOUR_IP:PORT_U_WANT_TO_USE:PROXY_SERVER_IP:PROXY_SERVER_PORT usr_name@ssh_server_ip


Example:
ssh -L 10.yy.yy.yy:1234:10.20.3.11:3128 citrus01@10.xx.xx.xx





Have fun.


------------------------------------------------------ कोई भी मूल्य एवं संस्कृति तब तक जीवित नहीं रह सकती जब तक वह आचरण में नहीं है.

20140922

Convert Ubunu into Lubuntu



sudo apt-get update
sudo apt-get install lubuntu-desktop
 
Then type as follow to install lxde:
sudo apt-get install lxde
 
Remove Gnome completely from TTY by Ctrl+Alt+F3 using

sudo apt-get purge gdm
 
Link: http://askubuntu.com/questions/209746/how-to-remove-gnome-completely
 
  
For assistance:
www.ubuntuforums.org/showthread.php?t=1844755


------------------------------------------------------ कोई भी मूल्य एवं संस्कृति तब तक जीवित नहीं रह सकती जब तक वह आचरण में नहीं है.

20140814

Write Resumes in LaTEX

Why should you choose LaTEX for resume making?

Go through the following links:

1. http://www.rpi.edu/dept/arc/training/latex/resumes/

2.  http://www.latextemplates.com/cat/curricula-vitae

3. https://www.sharelatex.com/templates/cv-or-resume

4. https://people.debian.org/~dburrows/resume-cls.html

and many more... .



------------------------------------------------------ कोई भी मूल्य एवं संस्कृति तब तक जीवित नहीं रह सकती जब तक वह आचरण में नहीं है.

20140729

Two citation/referencing styles in Engg field

There have been two widely used styles for citing source materials:

1. Chicago style

http://www.chicagomanualofstyle.org/tools_citationguide.html

2. Harvard style
http://education.exeter.ac.uk/dll/studyskills/harvard_referencing.htm

http://www.library.auckland.ac.nz/instruct/ref/harvard.htm

http://www.otago.ac.nz/library/pdf/Harvard_referencing.pdf


To be noted, Harvard style is different, however, looks similar to APA style in some points.


Useful Links:
https://www.citethisforme.com/

https://ilrb.cf.ac.uk/citingreferences/tutorial/index.html


------------------------------------------------------ कोई भी मूल्य एवं संस्कृति तब तक जीवित नहीं रह सकती जब तक वह आचरण में नहीं है.

20140406

After u install Ubuntu Server 12.04

Lightweight Desktop-environment for Ubuntu-server:
http://www.htpcbeginner.com/lightweight-desktop-environment-for-ubuntu-server/

Install GUI on Ubuntu-12.04 server:
http://www.ubuntugeek.com/how-to-install-gui-on-ubuntu-12-04-precise-server.html


Change Ubuntu-server from DHCP to a static ip address
http://www.howtogeek.com/howto/ubuntu/change-ubuntu-server-from-dhcp-to-a-static-ip-address/

One More: http://askubuntu.com/questions/342705/how-to-set-a-static-ip-address

Important:
http://askubuntu.com/questions/151440/important-things-to-do-after-installing-ubuntu-server

http://n00tz.net/2008/07/vlc-media-server-ubuntu-hardy/

http://www.videolan.org/doc/vlc-user-guide/en/ch04.html


http://www.videolan.org/doc/play-howto/en/ch04.html




Temporary IP Address Assignment

For temporary network configurations, you can use standard commands such as ip, ifconfig and route, which are also found on most other GNU/Linux operating systems. These commands allow you to configure settings which take effect immediately, however they are not persistent and will be lost after a reboot.
To temporarily configure an IP address, you can use the ifconfig command in the following manner. Just modify the IP address and subnet mask to match your network requirements.
sudo ifconfig eth0 10.0.0.100 netmask 255.255.255.0

To configure a default gateway, you can use the route command in the following manner. Modify the default gateway address to match your network requirements.
sudo route add default gw 10.0.0.1 eth0 
 
(For More: https://help.ubuntu.com/10.04/serverguide/network-configuration.html) 

--------

20140223

तीन बार रह चुके हैं विधायक, पत्नी 35 साल से बेच रही है सब्जी

हजारीबाग. 58 वर्षीय मोलनी देवी किसान की बेटी हैं. बचपन खेत खलिहानों में काम करते बीता. कभी स्कूल नहीं गईं. 10 वर्ष की उम्र में शादी हुई, पर खेती बाड़ी से लगाव नहीं छूटा. बड़कागांव विधानसभा सीट से तीन बार विधायक रहे लोकनाथ महतो की पत्नी मोलनी आज भी अपनी छोटी सी बारी (बगान) में मेहनत से सब्जियां उगाती हैं. फिर उसे बेचने बाजार भी स्वयं जाती हैं.
इससे जो कमाई होती है, उससे घर चलाती हैं. जरूरत पडऩे पर पति की आर्थिक मदद भी करती हैं. यह सिलसिला 35 वर्षों से जारी है. दो बेटों और दो बेटियों की मां मोलनी कहती हैं- ई 15 बरष (वर्ष) विधायक रहलथिन. ई से एको किरी (पैसा) नाय जानियन. उल्टी हमरे से साग सब्जिया बेचलाहा पैसवा ले लेवो हथीन. आजसू के हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र प्रभारी लोकनाथ कहते हैं, मोलनी घर की लक्ष्मी हैं. उनके सपोर्ट के बिना राजनीति नहीं कर पाता.

1965 में मोलनी की शादी हुई. उस समय पति खेत में हल चलाते थे और वे रोपा रोपती थीं. पति के राजनीति में आते ही वे खेतों से दूर हो गए. लेकिन, मोलनी की दिनचर्या नहीं बदली. वे आज भी तड़के पांच बजे उठती हैं. उठने के साथ ही पहले घर की साफ-सफाई में जुटती हैं. फिर गौशाला में मवेशियों को चारा-पानी देने से लेकर उनका गोबर भी स्वयं साफ करती हैं. एक घंटे में ये काम निपटाने के बाद भोजन की व्यवस्था में जुट जाती हैं.
घर में गैस होने के बावजूद वे चूल्हे पर खाना पकाती हैं. परिवार को खिलाने-पिलाने के बाद वे बारी में जुट जाती हैं. सब्जी तोडऩे और खर-पतवार साफ करने का काम दोपहर तक निपटा लेती हैं. फिर वे साग-सब्जी की टोकरी सिर पर रखकर बड़कागांव डेली मार्केट के लिए निकल पड़ती हैं. मार्केट में उनका व्यवहार बहुत सामान्य होता है. दो-चार घंटे में 100-200 रुपए कमाकर वे शाम ढलने से पहले घर लौट आती हैं.

एकर से बेस त हमीन पहले हलीय
मोलनी कहती हैं, आज 35 साल से साग सब्जी बेचै थियै. साबुन सोडा सब अपने पैसा से हम करो हियै. अभियो नून (नमक), तेल, हरदी (हल्दी), मसाला अर पहुना (मेहमान) के हमरे जोगे (संभालना) परो हे. इनखा (पति) घर के कोई फिकीर हैये नखन. सब हमर भरोसे छोड़ देला हे.
इनखा जे पेंसिल (पेंशन) मिलो हन से घूमे फिरे में खरच (खर्च) करो हथ. अर हमर जोगवल (बचत किया हुआ) पैसा से घर चलो हो. एकर से बेस त हमीन पहले हलीय, जब ई (पति) नेता नाय बनल हलथ. कम से कम साथे खेतिया त करो हलियै. कहियो कहियो त इन खर से बातोचीत बंद हो जाहै. मुदा (किंतु) का करियै. अब त करहेन पड़तै. बाल बच्चा सब अपन रूवा धूवा (काम-काज) में लगल हथ. सेले अपने सब करो पड़ो है.

------------------------------------------------------ कोई भी मूल्य एवं संस्कृति तब तक जीवित नहीं रह सकती जब तक वह आचरण में नहीं है.